Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

शिमला रिज मैदान पर सिरमौर छात्र कल्याण संघ ने आयोजित किया रक्तदान शिविर।

सिरमौर छात्र कल्याण संघ ने शुक्रवार को शिमला के रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सिरमौर जिला से शिमला में पढ़...

सिरमौर छात्र कल्याण संघ ने शुक्रवार को शिमला के रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सिरमौर जिला से शिमला में पढ़ने वाले छात्रों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया। शिमला के आईजीएमसी अस्पताल से आई चिकित्सकों की टीम ने रक्तदान शिविर में अपना योगदान दिया।
इस रक्तदान शिविर में जिला सिरमौर के ठेकेदार यूनियन ने छात्रों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने रक्त दान कर मानवता के हित में संदेश दिया।
 
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केवल शर्मा संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय हिमाचल प्रदेश तथा इंद्रजीत सिंह , अजय ठाकुर एवं सिरमौर ठेकेदार यूनियन के पदाधिकारियों ने शिरकत की। मुख्यातिथि केवल शर्मा ने रक्तदान के फायदे एवं युवाओं को रक्तदान करने के प्रति जागरूक किया।उन्होंने सिरमौर छात्र कल्याण संघ के सदस्यों को इस पुनीत कार्य के लिए सराहना की तथा भविष्य में भी जन कल्याण के कार्य करने की प्रेरणा तथा हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

इस रक्तदान शिविर में 43 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस शिविर स्थानीय निवासियों तथा बाहर से घुमने आए पर्यटकों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

 सिरमौर छात्र कल्याण संघ के चैयरमेन प्रकाश कन्याल ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी एसोसिएशन प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करती है ताकि दूरदराज के क्षेत्रों से आए हुए जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त उपलब्ध हो सके। 

अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करने pके लिए प्रेरित करना चाहिए क्योंकि यह समाज का एक पुण्य का कार्य है।  इस रक्तदान शिविर में सिरमौर छात्र कल्याण संघ के अन्य सदस्य पवन शर्मा, जयपाल, अमन, पंकज, पूर्ण शर्मा, अजय चौहान, मनीष, अंकित, अजय शर्मा , मंजित,  अमित चौहान, राहुल, मोहित, पूनम, निशा , निशा शर्मा, कर्म सिंह ठाकुर, जय पाल शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे।

No comments