Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

निरमण्ड में आयोजित खण्ड स्तरीय युवा उत्सव में लोक नृत्य और वाद्य यंत्र में युवा मण्डल चिलाआगे और लोकगीत में डिग्री कॉलेज निरमण्ड ने मारी बाजी।

युवा सेवा एवं खेल विभाग कुल्लू के दिशा निर्देशानुसार विकासखण्ड निरमण्ड में खण्ड स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन औद्योगिक प्रशिक्...

युवा सेवा एवं खेल विभाग कुल्लू के दिशा निर्देशानुसार विकासखण्ड निरमण्ड में खण्ड स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निरमण्ड के सभागार में किया गया। जिसमें लोक गीत. लोक नृत्य व पारंपरिक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता करवाई गई। लोक नृत्य और वाद्य यंत्र प्रतियोगिताओं में युवा मण्डल चिलाआगे प्रथम और सरस्वती विद्या मंदिर निरमण्ड दूसरे स्थान पर रहा।
वहीं लोकगीत में राजकीय महाविद्यालय निरमण्ड प्रथम और युवा मण्डल चिलाआगे दूसरे स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता में एसडीएम निरमण्ड मनमोहन सिंह ने बतौर मुख्यातिथि और पंचायत प्रधान चायल सुषमा कटोच और पंचायत इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. मदन ठाकुर और साहित्यकार दीपक शर्मा ने की।
जबकि प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मोनिका वर्मा .संजीव कुमार . डॉo हीरापॉल. मदन सांवरिया .गंगा सिंह जोशी. कमलेश ठाकुर तथा एरिक कायथ ने निभाई।  प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागी दलों द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य व लोकगीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया गया । मुख्य अतिथि एसडीएम मनमोहन  सिंह तथा कार्यक्रम अध्यक्ष दीपक शर्मा ने संयुक्त रुप से इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में युवा पीढ़ी के समय और सामर्थ्य को उचित दिशा में ले जाने के लिए बहु उपयोगी बताते हुए आयोजकों तथा प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। इस युवा उत्सव प्रतियोगिता में युवा मण्डल चिलाआगे,ऐजर . टिकरू, सरस्वती  विद्या मंदिर निरमण्ड . राजकीय महाविद्यालय निरमण्ड और ITI निरमण्ड के प्रतिभागी दलों ने हिस्सा लिया। खेल युवा स्वयंसेवी लता मेहरा ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए युवा मण्डल चिलाआगे और राजकीय महाविद्यालय निरमण्ड के प्रतिभागी दलों को जिला स्तरीय युवा उत्सव में चयनित होने पर बधाई दी।

No comments