Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

विकास खण्ड आनी में पंचायती राज के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान विकास कार्यों पर आधारित नौ थीमों पर दी गई विस्तृत जानकारी।

विकास खण्ड आनी की समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों, उपप्रधानों ,  पंचायत सचिवों,विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को खण...

विकास खण्ड आनी की समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों, उपप्रधानों ,  पंचायत सचिवों,विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को खण्ड स्तर पर  तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें वर्ष 2023-24 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना को तैयार करने के संदर्भ में विशेष चर्चा तथा सतत विकास लक्ष्यों पर आधारित नौ थीमों पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें गरीबी मुक्त और अजीविका उन्नत गांव, स्वस्थ पंचायत, बाल मैत्री पंचायत, जल पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ और हरा - भरा गांव,  आत्म निर्भर बुनियादी ढ़ांचा युक्त गांव , समाजिक रूप से सुरक्षित गांव , सुशासन और महिला सहयोगी पंचायत थीम पर विस्तार से चर्चा की गई है। प्रशिक्षण में खण्ड विकास अधिकारी बबनेश चड्डा ने सभी प्रशिक्षकों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि उक्त थीमों के अनुसार ही वे कम से कम तीन थीमों का चयन करके उनके अनुरूप विकासात्मक कार्याें का खाका लाइन डिपार्टमेंट के साथ तैयार करके ग्राम पंचायत विकास योजना के शैल्फ को अंत में ग्राम सभा से पारित करना सुनिश्चित करें। इस योजना के लिए  बजट में  मनरेगा, 15 वां वित्तायोग , स्वच्छ भारत मिशन , पंचायत की अपनी निधि तथा विभिन्न विभागों के मुख्य योजनाओं के अभिसरन करने के लिए भी अपील की गई। इस अवसर पर बीडीओ बबनेश चड्डा, पंचायत निरीक्षक पूर्ण ठाकुर, उपनिरीक्षक मुकंद शर्मा सहित विकास खण्ड कार्यालय के समस्त प्रसार अधिकारी मौजूद रहे।

No comments