Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हंसराज परमार चेरिटेबल ट्रस्ट ने आनी में किया रक्तदान शिविर का आयोजन।

उपमण्डल मुख्यालय आनी में वीरवार को हंसराज परमार चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें युवाओं ने बढ़ ...

उपमण्डल मुख्यालय आनी में वीरवार को हंसराज परमार चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । इस दौरान आईजीएमसी शिमला.नेरचौक व रामपुर से आई ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से 141 यूनिट रक्त इकट्ठा किया। इस मौके पर हंसराज परमार कल्याण संस्था के अध्यक्ष पंकज परमार ने कहा कि  हंसराज परमार कल्याण संस्था हर वर्ष अपने स्थापना दिवस  पर लोगों के कल्याणार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। जिसमें अनेकों रक्तदानियों का बेहतर सहयोग रहता है।उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में उस व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है, क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है।
पंकज परमार ने इस शिविर को सफल बनाने के लिए आईजीएमसी शिमला, रामपुर व नेरचौक की ब्लडबैंक की टीम सहित स्वयंसेवियों और रक्तदानियों का आभार जताया। 
इस अवसर पर पंकज परमार के साथ डॉ. साहिल.चीफ फार्मासिस्ट राम सिंह, राजन.राजेश.सुनील. रोहित. विजय. प्रकाश.डॉ. शरव.कुंभ राम.नीरज.ज्ञान. उदय. मोनिका.मनीषा.चमन.ओम चंद.डॉ. संदीप. दिनेश. सुशीला.अली. प्रभु. कुकी ठाकुर.मोनिका ठाकुर. तथा देव सहित अन्य क़ई सदस्य मौजूद रहे।

No comments