Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

गुजरात के सूरत में 26 से 30 जानवरी तकखेली जाने वाली ऑल इंडिया फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए हिमाचल की टीम हुई रवाना।

गुजरात के सूरत में खेली जाने वाली ऑल इंडिया फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश की फुटबॉल टीम रविवार को रवाना हो...

गुजरात के सूरत में खेली जाने वाली ऑल इंडिया फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश की फुटबॉल टीम रविवार को रवाना हो गई। यह टीम जिला मुख्यालय कुल्लू से दोपहर बाद रवाना हुई। जिला फुटबॉल एसोसिएशन कुल्लू के महासचिव पवन ठाकुर ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा गुजरात के सूरत में 25 से 30 जनवरी तक फुटबॉल चैंपियनशिप खेली जाएगी, जिसमें पूरे देशभर की टीमें भाग लेंगी। हिमाचल की टीम भी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए कुल्लू से रवाना हो गई है, जो ऑल इंडिया लेवल पर होने वाली इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।
कुल्लू में हुआ टीम का चयन

पवन ठाकुर ने बताया कि चैम्पियनशिप के लिए हिमाचल टीम का चयन कुल्लू में किया गया, जिसके लिए 16 से 21 जनवरी तक खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। इसमें प्रदेशभर के 30 फुटबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिय। चयन प्रक्रिया के दौरान ट्रायल की कसौटी पर 12 खिलाड़ी खरे उतर पाए।

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

पवन ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए कुल्लू से अखिल ठाकुर, अविनाश, विशाल सिंह, रितिक नेगी, हितेश नेगी और लाहौल स्पीति से सुनील कुमार, अभय राणा, गुना से लखबीर सिंह, राजेश कुमार, हमीरपुर से हर्ष पठानिया, कांगड़ा से विक्रांत और सिरमौर से राकेश गुरंग का चयन हुआ है।

No comments