Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बेटी है अनमोल योजना के तहत आनी खण्ड की 37 बेटियां व महिला मण्डल होंगे सम्मानित।

आज देश में बेटिया व महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है । जिला कुल्लू के आनी खण्ड में 110 सरकारी व 50 निजी स्...

आज देश में बेटिया व महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है । जिला कुल्लू के आनी खण्ड में 110 सरकारी व 50 निजी स्कूलों में गांव की होनहार छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही है  । इसके इलावा महिला मण्डल ,स्वय सहायता समूह,आईटीआई संस्थानों में भी महिलाएं कार्य कर रही है। आनी ब्लॉक महिला बिंग की प्रभारी इंदु शर्मा ने बताया कि 23 जनवरी को आनी ब्लॉक की 37 महिलाओं, महिला मण्डलों ,स्कूली व कॉलेज आदि संस्थाओं की बेटियों को महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण, देश प्रेम पहाड़ी संस्कृति आदि विषय पर भाषण, कविता,एकलगीत, समूहगीत आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। इंदु शर्मा ने आनी खण्ड के सभी महिला  मण्डलों एवं स्वय सहायता समूह की महिलाओं से 23 जनवरी को महिला शशक्तीकरण कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महिला मण्डल व अन्य प्रतिभागी  मोबाइल नंबर 82190 44021 पर नाम दर्ज करवा सकते है। कार्यक्रम के आयोजन बारे बैठक में अंतिम निर्णय परित किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार 23 जनवरी को आनी मुख्यालय में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में आनी ब्लॉक की सभी महिला मण्डल ,स्वयं सहायता समूह, सहित स्कूल,कॉलेज की 200 छात्राएं एवं 37 महिला मण्डल शामिल होंगे।

No comments