Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 3 अधिकारियों को सौंपा ट्रांसफर वर्क, जारी किए आदेश ।

हिमाचल सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय में 3 अधिकारियों को ट्रांसफर से जुड़े काम बांट दिए हैं।  IAS, HAS, शिक्षकों और अन्य विभागों...

हिमाचल सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय में 3 अधिकारियों को ट्रांसफर से जुड़े काम बांट दिए हैं।  IAS, HAS, शिक्षकों और अन्य विभागों के कर्मचारियों के तबादलों से जुड़े मामले इन तीन अधिकारियों द्वारा देखे जाएंगे। जिसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं, जो तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे।
इसमें IAS अधिकारी एवं मुख्यमंत्री के विशेषसचिव गृह व सतर्कता तथा निदेशक विजिलेंस राजेश्वर गोयल IAS और HAS अधिकारियों के तबादलों से संबंधित मामलों को देखेंगे। मुख्यमंत्री के OSD एवं सेवानिवृत्त IAS अधिकारी गोपाल शर्मा शिक्षा विभाग से संबंधित मामलों को देखेंगे।

IAS अधिकारी और मुख्यमंत्री से विशेष निजी सचिव और विशेष सचिव विवेक भाटिया IAS और HAS अधिकारियों और शिक्षा विभाग के तबादलों के अलावा अन्य मामलों को देखेंगे। इस वर्किंग से जहां फाइलों का निपटारा जल्द हो सकेगा, वहीं ट्रांसफर से संबंधित कामकाज में पारदर्शिता आएगी।

वहीं सरकार के इस फैसले से लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। खासकर उनको जिन्हें ट्रांसफर के सिलसिले में बार-बार सचिवालय आना पड़ता है। सरकार द्वारा संबंधित अधिकारियों को ट्रांसफर से जुड़े मामलों का बंटवारा करने के बाद कर्मचारियों और अधिकारियों को सहूलियत होगी और उनके ट्रांसफर से जुड़े मामलों का निपटारा जल्दी हो सकेगा।

No comments