निरमण्ड खण्ड के ग्राम पंचायत बाड़ी के गायत्री महिला मण्डल पाली ने लोहड़ी का पवित्र पर्व धूमधाम से मनाया। शाम के समय अलाव जलाकर मू...
गायत्री महिला मण्डल पाली ने लोहड़ी का पवित्र पर्व धूमधाम से मनाया। शाम के समय अलाव जलाकर मूंगफली और रेवड़ियां बांटीं गई।
इस मौके वार्ड सदस्य रेखा देवी, समाजसेवी गुर दास जोशी व भीम देव एवम पप्पू भारती विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर महिला मण्डल की प्रधान अनु ने सभी लोगों को लोहड़ी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
No comments