गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को आनी में एसडीएम कार्यालय के सभागार मे एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता ए...
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को आनी में एसडीएम कार्यालय के सभागार मे एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम आनी नरेश वर्मा की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम नरेश वर्मा कहा कि इस बार मेला मैदान आनी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। 26 जनवरी को कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से की जाएगी । उसके पश्चात हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, कॉलेज व स्कूलों की एनएसएस और एनसीसी की टुकड़ियों परेड में भाग लेगी। वहीं विभिन्न स्कूलों राजकीय महाविद्यालय आनी व आनी खण्ड के विभिन्न महिला मण्डलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस बैठक में एसडीएम नरेश वर्मा,तहसीलदार दलीप शर्मा,पंचायत समिति अध्यक्षा विजय कवर,सीडीपीओ इंद्र सिंह ,प्रधानाचार्य अमर चौहान,एसडीओ जल शक्ति विभाग बीएस ठाकुर,एसडीओ एनएच- 305 डीएस शर्मा,विनोद चंदेल अध्यक्ष व्यापार मण्डल ,टैक्सी यूनियन प्रधान परस राम निंटू,मेहरचंद ठाकुर,एचडी एफसी बैंक शाखा प्रबंधक विक्रांत,आईसीसीआई शाखा प्रबंधक हितेश,वर्षा शर्मा,रंजीत सिंह,रमेश बिष्ठ,बलबीर शर्मा, रविकांत,ज्ञान चंद आदि उपस्थित रहे ।
No comments