Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव चन्द शर्मा जिला कुल्लू से यातायात एवं रेलवे में उप महानिरीक्षक के पद पर शिमला में पदोन्नत।

कुल्लू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव चन्द शर्मा का यातायात एवं रेलवे के उप महानिरीक्षक के पद पर शिमला में पदोन्नति उपरान्त स्था...

कुल्लू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव चन्द शर्मा का यातायात एवं रेलवे के उप महानिरीक्षक के पद पर शिमला में पदोन्नति उपरान्त स्थानान्तरण हुआ है। गुरदेव चन्द शर्मा का कुल्लू के जनता के साथ बहुत ही अच्छा तालमेल रहा और पुलिस व जनता के आपसी सम्बन्ध मुधर रहे हैं । इनके कार्यकाल में कुल्लू पुलिस नशा माफिया पर नकेल कसने में काफी सफल रही । इनके कुशल नेतृत्व एवं कार्यकाल में कुल्लू पुलिस ने 191 किलो ग्राम चरस , 2 किलो 662 ग्राम हैरोईन/ चिट्टा, 2 किलो 163 ग्राम अफीम, 50 किलो 308 ग्राम चुरा पोस्त , 7 किलो 48 ग्रांम गांजा , 19.187 ग्रांम एमडीएमए,   43988 अफीम के पौधे , 3.239 ग्रांम कोकिन , 56 पेपर एलएसडी , ब्राउन शुगर 13 ग्राम को मादक पदार्थ अधीनियम के तहत जब्त कर 412 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 8 विदेशी नाईजेरियन मूल के नशा तस्कर भी शामिल हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव चन्द शर्मा के अनुभव तथा कुशल नेतृत्व में कुल्लू पुलिस ने बहुत से पेचिदे अपराधों को सुलझाया है तथा बहुत से अपराधियों को बाहरी राज्यों से पकड़ कर सलाखों के पीछे ड़ाला है।कुल्लू पुलिस की ओर से शिमला में इनकी तैनाती के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

No comments