Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हिमाचल किसान सभा जिला सिरमौर कमेटी की नाहन में बैठक आयोजित, सरकार के वादे खिलाफी के विरोध में किसान फिर शुरू करेंगे आंदोलन।

हिमाचल किसान सभा जिला सिरमौर कमेटी की बैठक शुक्रवार को जिला कार्यालय नाहन में जिला अध्यक्ष सतपाल मान की अध्यक्षता में आयोजित की ...

हिमाचल किसान सभा जिला सिरमौर कमेटी की बैठक शुक्रवार को जिला कार्यालय नाहन में जिला अध्यक्ष सतपाल मान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में राज्य अध्यक्ष डॉ. कुलदीप तंवर ने विशेष रूप से भाग लिया।बैठक को सम्बोधित करते हुए राज्य अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार की पूंजीवादी नीतियों के कारण देश में कृषि संकट बड़ रहा है और देश का नौजवान, किसान और छोटा कारोबारी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। महंगाई बेरोजगारी पिछले 45 वर्षो से अधिक हो रही है।सरकार की गलत नीतियों के कारण पिछले 25 वर्षो में लगभग 5 लाख किसानों ने आत्महत्या कर ली है । क्योंकि अब किसानी घाटे का सौदा बन रहा है। 380 दिन चले किसान आंदोलन को जब स्थगित किया गया था तब केंद्र सरकार ने किसानों को एमएसपी कानून बनाने और समन्वय समिति बनाने का वायदा किया था। लेकिन सरकार ने किसानों के साथ बायदा खिलाफी की । सरकार के वायदा खिलाफी के विरोध में किसान पुनः अपना आंदोलन शुरू करेंगे। सभा   में जिला सचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि सिरमौर जिले में अदरक , लहसुन, टमाटर, सब्जियां , फल , गेहूं , धान मक्खी आदि फसलें पैदा की जाती है। लेकिन सही दाम न मिलने के कारण व सही व्यवस्था न होने के कारण किसानों की फसलें ओने पोने दाम पर बेची जाती है और कहीं बार तो दाम सही न मिलने के करण घर पर ही खराब हो जाती है। इस लिए जिला सिरमौर में फसल आधारित प्रोसेसिंग  उद्योग होना जरूरी है । इसमें सरकार पहल करें। उन्होंने कहा कि फसल के समर्थन मूल्य को लेकर किसानों की कर्ज़ माफी को लेकर मनरेगा में 200 दिन का काम हो 350 रू, दिहाड़ी की मांग को लेकर तथा जिला में लंपी रोग से मर्रे पशुओं का मुआवजा मिलने की मांग को लेकर 12 फरबरी को जिला सिरमौर का अधिवेशन किया जाएगा तथा 12 फरबरी से घर- घर अभियान चला कर 10 हज़ार घरों में दस्तक दी जाएगी। साथ ही 5 अप्रैल को दिल्ली में महा रैली में जिला से सैकड़ों किसान हिस्सा लेंगे। बैठक में रमेश वर्मा , रविंद्र चौहान, जीवन सिंह, सुरजीत सिंह, बाबू राम शास्त्री, बलदेव सिंह,राम सिंह, प्रीतम सिंह, नरेश चंद,अमिता चौहान, सीनू वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

No comments