Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली की मजबूती को सभी मतदाता करें निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी।

भारत की लोकतांत्रिक परम्पराओं को मजबूती देना और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखना हर भारतीय का कर...

भारत की लोकतांत्रिक परम्पराओं को मजबूती देना और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखना हर भारतीय का कर्तव्य है। आवश्यक है कि सभी मतदाता भारत के लोकतन्त्र को मजबूत करने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी करें। यह विचार एसडीएम, सदर रीतिका ने बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर डीआरडीए सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में व्यक्त किए।
   उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, बूथ स्तर के अधिकारियों, नए मतदाताओं को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
     उन्होंने कहा कि नए मतदाताओं को किसी प्रकार के प्रलोभन में न आकर
अपने मत का प्रयोग अपने विवेक के अनुसार करना चाहिए। उन्होंने नए मतदाताओं को   फोटो पहचान पत्र भी प्रदान किए ।
   इस अवसर पर तहसीलदार (निर्वाचन) मण्डी विजय शर्मा ने मुख्य अतिथि का
स्वागत किया ।
कार्यक्रम में कन्या पाठशाला मण्डी की छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार पवन कुमार राणा, नायब तहसीलदार राजेश जोशी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे ।

No comments