आनी में राजा रघुवीर सिंह स्टेडियम के नज़दीक एनएच 305 पर आनन्द एंटरप्राइज के ठीक सामने लगे एचटी लाइन के पोल खस्ता हालत में है। जि...
आनी में राजा रघुवीर सिंह स्टेडियम के नज़दीक एनएच 305 पर आनन्द एंटरप्राइज के ठीक सामने लगे एचटी लाइन के पोल खस्ता हालत में है। जिसके कारण जान माल के बड़े खतरे का अंदेशा बना हुआ है। अब तक बिजली बोर्ड इस वाक्या से बेख़बर है।
गौरतलब है कि खम्बों के आधार में जंग लगने से सड़कर खोखले हो गए हैं।जिनके गिरने की प्रबल संभावना है। जिसके फलस्वरूप कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है।
।
No comments