Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

नवयुवक मण्डल चिमटी (नोर) ,हिमालय महिला मण्डल शारन ,शाठ शारनु युवक मण्डल द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन किया गया।

 युवा केन्द्र कुल्लू युवा मामले विभाग भारत सरकार के तत्वाधान में  नवयुवक मण्डल चिमटी (नोर) द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन किया गया। ज...

 युवा केन्द्र कुल्लू युवा मामले विभाग भारत सरकार के तत्वाधान में  नवयुवक मण्डल चिमटी (नोर) द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें रंजीत चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने युवक मण्डल को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी और साथ ही उनके  उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम करवाए गए जैसे भाषण,चित्रकला,नारा लेखन,बैडमिंटन और चैस। जिसमे भाषण में प्रथम स्थान राजेश वहीं दूसरे स्थान पर लीला चंद रहे तथा  तृतीय स्थान पर सुरेंद्र कुमार रहे । चित्रकला प्रतियोगिता में ललित प्रथम और राजेश द्वितीय स्थान पर रहे। नारालेखन में प्रियांशु प्रथम स्थान पर रहे।चैस प्रतियोगिता में प्रथम संदीप और द्वितीय स्थान विक्रांत ने प्राप्त किया। बैडमिंटन में संदीप प्रथम औऱ द्वितीय सुरेंदर और तृतीय स्थान मेहर दास  ने प्राप्त किया।
 इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू से प्राप्त स्पोर्ट्स किट भी वितरित की गई। इस मौके पर नवयुवक मण्डल चिमटी (नोर) के प्रधान क्रिष सैनी सचिव विक्रांत,सलाहकार ज्ञान मार्कंडेय, ,विपिन,प्रदीप,नरेश,सुरेंद्र, राहुल,मेहर दास, ललित, प्रियांशु,लीला चंद,विनय, संदीप, नरोत्तम , गुलशन, पवन,राजेश,तरुण,मनीष और संजय कुमार उपस्थित रहे। वही सैंज में हिमालय महिला मण्डल शारन, शाठ शारनु युवक मण्डल द्वारा पोधारोपण कर युवा सप्ताह का समापन किया गया साथ ही युवा मण्डल के प्रधान ने बताया कि युवा मण्डल द्वारा समय समय पर सामाजिक हित के लिए गतिविधियाँ करायी जाती रहती है और आगे भी युवक मण्डल  सामाजिक कार्यो में अपनी एक सक्रिय भूमिका निभाएगा।

No comments