Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हिमाचल में ताजा बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, 275 सड़कें बद ।

हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बर्फबारी से एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश में 200 से अधिक सड़कों पर वाहनों के पह...

हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बर्फबारी से एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश में 200 से अधिक सड़कों पर वाहनों के पहिए थम चुके हैं तथा बिजली ट्रांसफार्मर ठप होने से कई क्षेत्र अंधेरे के आगोश में आ चुके हैं। ऐसे में ताजा बर्फबारी के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर बिछी बर्फ की मोटी चादर से लोगों को वाहन चलाने में भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
शिमला में माल रोड, यूएस क्लब, जाखू, कुफरी, नारकाण्डा , खड़ा पत्थर, चौपाल, रोहडू, चांशल, नारकाण्डा, लाहौल स्पीति जिले के लोसर, अटल टनल, रोहतांग पास, कुंजुमपास, बारालाचा में बर्फ की मोटी परत बिछी है। चंबा के पांगी, भरमौर के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो रही है। मण्डी जिला की चौहारघाटी के हाथीमथा, भुभुजोत, थमसर, लोलर, फुंगणी और लांघा जोत में डेढ़ से 2 फुट ताजा हिमपात हुआ है।
वहीँ, सूबे में तीन नेशनल हाईवे समेत 275 सड़कों पर वाहनों के पहिए थम चुके हैं। लाहौल-स्पीति जिले में सबसे ज्यादा 177, चंबा जिले में 5, किन्नौर में 9, कांगड़ा में 2, कुल्लू में 3, मण्डी में 13 और शिमला में 64 सड़कें बंद हैं। प्रदेश भर में 330 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। मण्डी जिले में 147, लाहौल-स्पीति जिले में 106, चंबा जिले में 3, किन्नौर जिले में 28, कुल्लू जिले में 22, शिमला जिले के डोडरा क्वार सब डिवीजन में 24 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं।

No comments