Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कुल्लू पुलिस ने दो अलग -अलग मामलों में तीन युवकों से बरामद किया चरस और चिट्टा।

  पुलिस थाना मनीकर्ण व मनाली द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करते हुए रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार ...

 


पुलिस थाना मनीकर्ण व मनाली द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करते हुए रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चरस एवं चिट्टा (हेरोइन) बरामद की गई है।

1. पुलिस थाना मनीकर्ण का मामला:

पुलिस थाना मनीकर्ण की टीम द्वारा रस्कट क्षेत्र के समीप नाकाबंदी/गश्त के दौरान एक मोटरसाइकिल (नं. PB65BG-3505) को चैकिंग हेतु रोका गया। चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों के  कब्जे से 309 ग्राम चरस बरामद की गई। जिनकी पहचान  जशनप्रीत सिंह (20 वर्ष) पुत्र  बूटा सिंह, निवासी गांव व डाकघर सहरना, तहसील मनसा (पंजाब) व फायस फारूक (22 वर्ष) पुत्र  फारूक, निवासी चककुमकंदम, पलूवाई, जिला थ्रीससुर (केरल) के रूप में की गई। इस संबंध में पुलिस थाना मनीकर्ण में धारा 20, 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।

2.पुलिस थाना मनाली का मामला

पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अलेउ गोम्पा के समीप स्थित प्रियम होम स्टे में दबिश दी। तलाशी के दौरान धरातल मंजिल में किराए पर रह रहे शुभम कुमार (26 वर्ष) पुत्र  वेदपाल, निवासी मकान नं. 8, वेदांत नगर कॉलोनी, तहसील साहा, जिला अंबाला (हरियाणा) के कमरे से से 3.400 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।

No comments