(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट) पश्चिम बंगाल के बनगाँव के अगोईपुर में सोमवार को बंगाल पुलिस को एक बहुत बड़ी सफ...
(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)
पश्चिम बंगाल के बनगाँव के अगोईपुर में सोमवार को बंगाल पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है।गोपालनगर थाना क्षेत्र के अगोईपुर गाँव के रहने वाले दो ठरकी को बंगाल पुलिस के जवानों ने उस समय धर-दबोचा जब ये लोग एक प्राईवेट शौचालय की दिवार पर हिन्दुस्तान मुर्दावाद का नारा लिख रहे थे। जबकि दोनों ठरकी 45 वर्षीय व्योग्य मंडल तथा 30 वर्षीय चंदन मालाकार पाकिस्तानी झंडा लेकर गाँव की शान्ति भंग कर रहे थे।ये दोनों ठरकी सनातनी मंच के साथ-साथ एक लोकप्रिय राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता बताये जाते हैं। बंगाल पुलिस ने कहा कि वैसे लोगों के साथ किसी भी तरह की कोई रियायत नहीं बक्सी जायेगी जो इस तरह का कुकृत्य करके शान्ति को भंग करने का प्रयास करेगा। आश्चर्य तो इस बात का भी है कि ये दोनों ठरकी हिन्दू होते हुए भी हिन्दुद्रोही के काम को अंजाम दे रहे थे।
No comments