वन मंडल जोगिंदर नगर के अंतर्गत चयनित 56 तथा वन्य प्राणी परिक्षेत्र बरोट से संबंधित 7 वन मित्रों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयो...
वन मंडल जोगिंदर नगर के अंतर्गत चयनित 56 तथा वन्य प्राणी परिक्षेत्र बरोट से संबंधित 7 वन मित्रों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वन मंडलाधिकारी जोगिंदर नगर अश्वनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 मई से प्रारंभ हुआ , जो कि आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण के लिए चार स्थल निर्धारित किए गए — जोगिंदर नगर वन परिक्षेत्र कार्यालय, लड़भड़ोल वन परिक्षेत्र कार्यालय, धर्मपुर वन परिक्षेत्र कार्यालय तथा उरला वन परिक्षेत्र कार्यालय । इन चारों स्थलों पर कुल 63 वन मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया, जिनमें से 56 वन मित्र जोगिंदर नगर वन मंडल से तथा 7 वन मित्र वन्य प्राणी परिक्षेत्र बरोट से संबंधित हैं।
उन्होंने बताया कि जोगिंदर नगर में 12, लड़भड़ोल में 09, धर्मपुर में 17 तथा उरला में 25 वन मित्रों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य वन मित्रों को वन विभाग की कार्यप्रणाली, वन संरक्षण, जंगलों को आग से बचाने के उपाय, पौधरोपण, नर्सरी संचालन, विरोजा, सालवेज व वन्य प्राणी संरक्षण जैसे विषयों की सैद्धांतिक व व्यावहारिक जानकारी देना रहा। इस दौरान विभागीय अधिकारियों, सेवानिवृत्त वन अधिकारियों तथा विषय विशेषज्ञों द्वारा सत्र लिए गए। प्रशिक्षण में वानिकी कार्यों से जुड़े सभी आवश्यक विषयों को शामिल किया गया।
प्रशिक्षण में वन मित्रों को निर्धारित आचरण, शारीरिक अनुशासन, ड्रेस कोड तथा ड्यूटी के दौरान अपेक्षित व्यवहार के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। प्रतिदिन सुबह अनुशासनात्मक ड्रिल भी आयोजित की गई, जिससे वन मित्रों में आत्मानुशासन व सजगता विकसित की जा सके।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान फील्ड विज़िट भी करवाई गई, जिसमें नर्सरी प्रबंधन, पौधरोपण तकनीक व वनाग्नि से निपटने की प्रणाली का अभ्यास भी शामिल रहा।
No comments