Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

चौकीदार नियुक्ति परीक्षा का परिणाम अब पाँच को,जन नेता राकेश लाल ने कहा फिर मुझे क्यों बनाया गया वाटरगेट

       (पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)          झारखंड राज्य के जामताडा जिले में बीते रविवार को चौकीदार नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की ...

   


   (पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)       

  झारखंड राज्य के जामताडा जिले में बीते रविवार को चौकीदार नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका परिणाम तय कार्यक्रम के अनुसार सात मई को निकलना था।मगर आनन-फानन में रविवार की शाम को ही इसका रिजल्ट निकाल दिया गया था। यहां तक कि परीक्षा में शामिल अभ्यार्थियों के उत्तर-पुस्तिका का कार्बन कापी भी परीक्षा केन्द्र पर ही जमा करा लिया गया था,जो नियम के विरुद्ध था। अभ्यार्थियों से लेकर अभिभावकों तक ने इसका विरोध किया था। कुछ राजनीतिक दल के लोगों ने भी इस पर आपत्ति जताते हुए परीक्षा केन्द्रों पर कदाचार होने तथा परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा लिये जाने की मांग की थी।जामताडा के कद्दावर नेता वीरेन्द्र मंडल से लेकर जन सेवा पार्टी के नेता राकेश लाल समेत तथा जामताडा के विधायक जो वर्तमान में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री भी भी हैं,सभी ने एक स्वर में परीक्षा को रद्द करने की बात कही थी।                 जन सेवा पार्टी के नेता राकेश लाल ने पत्रकार को कहा कि जब इतने सारे लोग इस मुद्दे पर सवाल खड़े किए तो फिर केवल मात्र राकेश लाल समेत जन सेवा पार्टी के पदाधिकारियों से लेकर उस पत्रकार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जिसने अपने अखबार में जन नेता राकेश लाल के बयान को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।            राकेश लाल ने यह भी कहा कि सात की बजाय पाँच को भी जो रिजल्ट निकाला गया है हमें उस पर भी आशंका है।अतएव,जन सेवा पार्टी के नेता राकेश लाल की अगुवाई में आगामी आठ मई को जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल कर ही दम लेगी। जन नेता ने यह भी कहा कि इस परीक्षा के साथ चार हजार से भी अधिक अभ्यार्थियों का भविष्य जुड़ा हुआ है। इसे किसी भी कीमत पर बर्बाद नहीं होने दिया जायेगा।जामताडा प्रशासन अपनी तैयारी करे जन सेवा पार्टी अपनी तैयारी के साथ आठ तारीख को जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल कर ही दम लेगा।

No comments