मेडिविजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रकल्प है जो कि मेडिकल व डेंटल के विद्यार्थियों के बीच काम करता है और मेडिकल स्टूडे...
मेडिविजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रकल्प है जो कि मेडिकल व डेंटल के विद्यार्थियों के बीच काम करता है और मेडिकल स्टूडेंट्स को सामाजिक क्षेत्र मे अपनी सहभागिता सुनिश्चित करवाने के लिए प्रेरित करता है।
मेडिविजन जिला संयोजक रितेश जरयाल ने बताया कि मेडिविजन शिमला समय-समय पर अलग- अलग स्थानों पर मेडिकल कैम्प लगाती रही है। इसी प्रकार रविवार को मेडिविजन शिमला के द्वारा अनाडेल के धोबी घाट में डेंटल अवेयरनेस कैम्प लगाया गया।इसमें डेंटल कॉलेज शिमला के दस छात्रों के द्वारा डेंटल हेल्थ चेकअप भी किया गया।
No comments