Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा व्यवस्था का बेहतर होना अति आवश्यक - विधायक नीरज नैय्यर

विधानसभा क्षेत्र चंबा के विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा व्यवस्था का बेहतर होना अति आवश्यक ह...

विधानसभा क्षेत्र चंबा के विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा व्यवस्था का बेहतर होना अति आवश्यक है । उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा की शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे।
यह बात आज उन्होंने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भड़ियाकोठी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अपने संबोधन में कही।
उन्होंने कहा कि शिक्षित व्यक्ति अपने क्षेत्र के विकास के लिए अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन में अनुशासन के साथ साथ बहु आयामी गतिविधियों में भाग लेने को कहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के साथ-साथ बहुआयामी गतिविधियों में विद्यार्थियों का सक्रिय रहना बेहद जरूरी है।
विधायक ने विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए अपनी विधायक निधि से 10 हजार रुपए की धनराशि देने की भी घोषणा की। स्कूल के खेल मैदान के विस्तार के लिए स्कूल प्रबंधन समिति को कार्ययोजना तैयार करने को भी कहा।
विधायक नीरज नैय्यर ने शैक्षणिक गतिविधियों के मेधावी विद्यार्थियों व सांस्कृतिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए । इस दौरान पाठशाला के प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने मुख्य अतिथि के समक्ष स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।
विधायक ने इस दौरान स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकतर का मौके पर समाधान किया। शेष बची समस्याओं को को संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए प्रेषित किया गया।
दोपहर बाद विधायक नीरज नैयर ने एचपीएमसी कार्यालय बालू में केंद्र प्रायोजित नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट यानि ई-नाम स्कीम के तहत लगभग 36 लाख रुपए की लागत की पैकिंग एंड ग्रेडिंग मशीन का विधिवत शुभारंभ भी किया।
उन्होंने कहा कि इस मशीन के माध्यम से किसान व बागवान फलों व आलू इत्यादि की पैकिंग और ग्रेडिंग करवाने का निशुल्क लाभ ले सकते हैं।
विधायक ने इस दौरान किसानों को सब्जियों के बीज भी वितरित किए।
इसके उपरांत विधायक नीरज नैय्यर ने नेहरू युवा केंद्र चंबा द्वारा खेल मैदान बारगाह में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए।
इस दौरान अध्यक्ष जिला परिषद चंबा नीलम कुमारी , अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी करतार सिंह ठाकुर,वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता राकेश ठाकुर, उपनिदेशक कृषि डॉ. कुलदीप धीमान, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग अमित शर्मा, जिला युवा अधिकारी विवेक कुमार ,उप प्रधान ग्राम पंचायत भड़िया कोठी , प्रधानाचार्य निरीक्षण विंग विकास महाजन व सुमन मन्हास, उप जिला शिक्षा अधिकारी उमाकांत सहित साथ लगती पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

No comments