Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

अधिकारियों ने ली शपथ, बेटा-बेटी में नहीं करेंगे भेदभाव,उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने हस्ताक्षर अभियान का भी किया शुभारंभ।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार से शुरू हुए साप्ताहिक अभियान के शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने जिला के अ...

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार से शुरू हुए साप्ताहिक अभियान के शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने जिला के अधिकारियों को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना को सफल बनाने में हरसंभव योगदान देने की शपथ दिलाई।
  इस अवसर पर अधिकारियों ने बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं करने, अपने ब्लॉक में लिंगानुपात को समान करने, हर बेटी को गर्भधारण से जन्म तक सुरक्षित रखने और समाज में बेटियों के सही पालन-पोषण एवं समानता का अधिकार दिलाने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहने का संकल्प लिया। इससे पहले उपायुक्त ने हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया।
     इस दौरान एसपी डॉ. आकृति शर्मा, एडीसी जितेंद्र सांजटा, एसडीएम सुजानपुर डॉ. हरीश गज्जू, एसडीएम बड़सर शशिपाल शर्मा, एसडीएम हमीरपुर मनीष कुमार सोनी, एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल, एसडीएम भोरंज स्वाति डोगरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

No comments