Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

उच्च स्तरीय समिति ने किया धौलासिद्ध परियोजना स्थल का निरीक्षण।

अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन अरण्यपाल हमीरपुर प्रदीप ठाकुर (आईएफएस) की अध्यक्षता में बुधवार को धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना की पर्या...

अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन अरण्यपाल हमीरपुर प्रदीप ठाकुर (आईएफएस) की अध्यक्षता में बुधवार को धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना की पर्यावरणीय स्वीकृति में निर्धारित शर्तों के अनुपालन में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा गठित बहु-अनुशासनात्मक समिति की पहली बैठक परियोजना कार्यालय जीहन  में आयोजित हुई ।  समिति के सदस्य सचिव परमिंदर कुमार ने परियोजना की मुख्य विशेषताओं के बारे में बताया और समिति को परियोजना की पर्यावरण प्रबंधन योजना के कार्यान्वयन की प्रगति से अवगत कराया।  बैठक में मुख्य अरण्यपाल (वन्य प्राणी) धर्मशाला उपासना पटियाल ,हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के सेवानिवृत्त प्रोफेसर मोंगा व कृषि और मत्स्य पालन विभाग के नामित अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हुए।
समिति ने निर्माणाधीन डैम स्थल का भी निरीक्षण किया और पर्यावरण संरक्षण संबंधी कार्यों का निरीक्षण भी किया। समिति के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने परियोजना प्रबंधन को सख़्त हिदायत दी की परियोजना निर्माण से निकलने वाले मलबे का निवारण चिन्हित स्थल पर ही किया जाए और आसपास के वन एवं वन्यप्राणियों की पूर्ण हिफ़ाज़त की जाए ।
इसके अलावा, समिति के अध्यक्ष ने पर्यावरण स्वीकृति पत्र में उल्लिखित अन्य मानदंडों एवं शर्तों  का भी  पूरी तरह पालन करने का सुझाव दिया।

No comments