Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

राजकीय महाविद्यालय आनी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर हुआ सम्पन्न।

राजकीय महाविद्यालय आनी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS ) के सात दिवसीय विशेष शिविर का मंगलवार को विधिवत समापन हो गया। समापन...

राजकीय महाविद्यालय आनी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS ) के सात दिवसीय विशेष शिविर का मंगलवार को विधिवत समापन हो गया। समापन समारोह में कॉलेज पीटीए अध्यक्ष एवं  पप्पू सत्या ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन के लिए स्वयंसेवको को बधाई दी समाज सेवा के प्रति उनके जज्बे की सराहना की । मुख्य अतिथि ने शिविर में भाग लेने वाले समस्त स्वयंसेवको को  पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनएसएस राष्ट्र निर्माण एवं समाज सेवा का महत्वपूर्ण माध्यम है जिसके माध्यम से युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व एवं सेवा भाव विकसित होता है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर. एल. नेगी ने मुख्य अतिथि का समारोह में पधारने पर धन्यवाद किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो.निर्मल सिंह शिवांश ने बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर में महाविद्यालय के 50 स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के सौंदर्यीकरण तथा गोद लिए गांव तलूणा में विभिन्न कार्यों में अपना श्रमदान किया। साथ ही छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं स्पोर्ट्स गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रत्येक दिन अकादमिक सत्र में विभिन्न रिसोर्स पर्सन ने छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।
कार्यक्रम में शिविर के कमांडर गगन ने मुख्य अतिथि के समक्ष सात दिन की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर स्वयंसेवको ने सुकेती नाटी, शिमला नाटी तथा जत्ती गायन द्वारा खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक प्रो. अशोक शर्मा सहित अधीक्षक दलीप शर्मा, रणजीत ठाकुर सहित समस्त गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments