Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

एवंपीपू के हॉस्टल में रहने वाले रिसर्च स्कॉलरों को एडवांस में देनी होगी हॉस्टल फीस, नोटिस हुआ जारी।

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले रिसर्च स्कॉलरों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। एचपीयू के हॉस्टल में रहने वाले रिसर...

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले रिसर्च स्कॉलरों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। एचपीयू के हॉस्टल में रहने वाले रिसर्च स्कॉलरों के लिए प्रशासन की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है। रिसर्च स्कॉलरों को इस साल की हॉस्टल फीस एडवांस में जमा करानी होगी। ऐसा न करने वाले रिसर्च स्कॉलरों को हॉस्टल से बाहर कर दिया जाएगा। एचपीयू के चीफ वार्डन ने यह नोटिस जारी किया है।

एचपीपू प्रशासन की ओर से जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, रिसर्च स्कॉलरों को 1 जनवरी से लेकर 30 जून तक की एडवांस फीस देनी होगी। कई स्टूडेंट ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले सेशन की फीस भी जमा नहीं करवाई हैं। ऐसे में प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए रिसर्च स्कॉलरों को इस तरह का नोटिस जारी किया है। 20 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक ऑफलाइन मोड पर स्कॉलर फीस जमा करवा सकते हैं।

हॉस्टल के लिए आवेदन करने वाले छात्रों से एक साथ ही एक वर्ष की फीस ले ली जाती है। करीब 7 हजार रुपए हॉस्टल फीस रखी गई है। हालांकि, यह फीस एक वर्ष के हिसाब से ज्यादा नहीं है, लेकिन विवि में दूर-दराज के क्षेत्राें के छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं। आर्थिक तंगी के चलते फीस चुकाना उनके लिए मुश्किल हाे जाता है।


हिमाचल प्रदेश विवि में15 हॉस्टल हैं। इनमें से 11 हॉस्टल छात्राओं व 4 हॉस्टल लड़कों के लिए है। इनमें करीब 1600 विद्यार्थी रहते हैं, जिनमें 1120 छात्राएं हैं। इसमें 100 के करीब रिसर्च स्कॉलर भी हैं, जिनमें से कई पीएचडी के अलावा अन्य रिसर्च वर्क भी कर रहे हैं।

No comments