Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ओएसए चवाई ने शुरू की जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की कोचिंग ।

जवाहर नवोदय स्कूल में प्रवेश पाना हर विद्यार्थी का सपना रहता है, लेकिन कई विद्यार्थी आर्थिक संकट के कारण इस प्रतियोगी परीक्षा की...

जवाहर नवोदय स्कूल में प्रवेश पाना हर विद्यार्थी का सपना रहता है, लेकिन कई विद्यार्थी आर्थिक संकट के कारण इस प्रतियोगी परीक्षा की सही ढंग से तैयारी नहीं कर पाते हैं। इन विद्यार्थियों का भविष्य संवारने में ओएसए चवाई मदद कर रही है।
संघ के मुख्य संरक्षक संजीव सूद ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी से जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की कोचिंग कक्षाएं राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला चवाई में शुरू हो चुकी है जिसमें जिला कुल्लू,मंडी व शिमला के सरकारी व निजी विद्यालयों के 32 बच्चें भाग ले रहे हैं । जबकि इसके अलावा राजकीय प्राथमिक पाठशाला डुगा में इस बार अलग से कक्षाएं आयोजित करने का संघ ने निर्णय लिया है जहां के बच्चों को टीम के जय सिंह राणा,प्रकाश व रामस्वरूप अलग से कोचिंग दे रहे हैं । चवाई में संजीव सूद.दिवान राजा.दीपा कायथ और चंदन कोचिंग कक्षाएं आयोजित कर रहे हैं । इस दौरान हिंदी व अंग्रेज़ी दोनों माध्यमों से कक्षाएं संचालित की जा रही है ।
उन्होंने बताया कि अब तक 26 बच्चों का चयन  भी हो चुका है ।इसके अलावा पुलिस,वन,सेना,इंजीनियरिंग व अन्य क्षेत्रों में विद्यार्थियों का चयन करवाकर ओएसए नाम कमा रहा है । 
वहीं महासचिव दिवान राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह संगठन पूरे जिले में निजी पुस्तकालय व गौशाला का संचालन करने वाला एकमात्र संगठन है ।
उन्होंने कहा कि संगठन न केवल शिक्षा बल्कि खेलकूद,पर्यावरण संरक्षण समेत अनेकों समाजहित के कार्यों में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है ।संगठन विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।

No comments