Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

एसएफडी ने ग्लेन नेचर ट्रेल के रखरखाव हेतू नगरपालिका आयुक्त व वन मण्डलाधिकारी शिमला को दिया ज्ञापन।

विकासार्थ विद्यार्थी(SFD), अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का एक प्रकल्प है जो पर्यावरण संबंधी जिसमें जल, जंगल, ज़मीन, जानवर, जन ज...

विकासार्थ विद्यार्थी(SFD), अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का एक प्रकल्प है जो पर्यावरण संबंधी जिसमें जल, जंगल, ज़मीन, जानवर, जन जैसे विषय हैं पर कार्य करती है। 
      एसएफडी ने पूरे भारत में 1 करोड़ पौधारोपण करने का लक्ष्य लिया था व हर वर्ष पौधारोपण का अभियान लेती है। इसके साथ ही इन पौधों के रख रखाव के लिए भी कार्य करती है।  एसएफडी पर्यावरण से संबंधी विभिन्न विषयों पर कार्य करती आ रही है।

  जिला एसएफडी संयोजक अंकित शर्मा ने कहा कि अपने "प्रकृति की ओर" अभियान के तहत एसएफडी ने पूरे हिमाचल में ऐसे प्राकृतिक स्थानों व संस्थानों को गोद लेने का निर्णय लिया है जो कि अपना प्राकृतिक सौंदर्य खोते जा रहे हैं व गंदगी के ढेर बने हुए हैं।

      ऐसे ही एसएफडी शिमला ने ग्लेन नेचर ट्रेक को गोद लेकर वहां सफ़ाई अभियान किया। 
 ग्लेन नेचर ट्रेक जो कि प्रकृति की गोद में है वह कूड़े के ढेर से भरा पड़ा है व नशे का अड्डा बना हुआ है जहां से सफ़ाई के दौरान दर्जनों शराब की बोतलें प्राप्त हुई। 
     इसी के साथ होटल पीटर हॉफ के गंदे पानी(सीवरेज) का रिसाव इसी ट्रेल में किया जा रहा है जिससे कि इस ट्रेल में आने वाला पर्यटक निराशा से अधिक यहां और कुछ अनुभव नहीं कर सकता। 
       मंगलवार को एसएफडी शिमला के प्रतिनिधिमण्डल ने ग्लेन नेचर ट्रेल से संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर नगरपालिका आयुक्त व वन मण्डलाधिकारी शिमला को ज्ञापन दिया। 
इसमें ट्रेल को नशे का अड्डा बनाने वालों पर शिकंजा कसने की अपील के साथ- साथ सीवरेज लीकेज को ठीक करने की, विजीटर्स का रिकॉर्ड रखने व सफ़ाई का ध्यान रखने की  मांगे रखी ।

No comments