Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आनी में हुआ रॉयल कप का आगाज़, लाडला बॉयज करशाईगाड ने सराजी बॉयज चवाई को 14 रनों से हराया।

रानी बेहड़ा स्थित खेल मैदान आनी में सोमवार से यूथ क्लब आनी द्वारा आयोजित रॉयल क्रिकेट कप आगाज़ हुआ । जिसका शुभारंभ एसडीएम आनी नरे...

रानी बेहड़ा स्थित खेल मैदान आनी में सोमवार से यूथ क्लब आनी द्वारा आयोजित रॉयल क्रिकेट कप आगाज़ हुआ । जिसका शुभारंभ एसडीएम आनी नरेश वर्मा द्वारा रिबन काटकर व बल्लेबाज़ी करके किया गया ।  यूथ क्लब आनी के प्रधान संदीप ठाकुर,सचिव विकास गर्ग,धर्मपाल सह सचिव,रूपेंद्र ठाकुर मिडिया प्रभारी,संतोष कुमार,क्लब के सदस्यों ने मुख्यतिथि का गर्मजोशी के साथ किया गया । क्लब के प्रधान संदीप ठाकुर ने बताया कि रॉयल क्रिकेट क्लब द्वारा हर साल खेल मैदान आनी में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
इस रॉयल क्रिकेट कप 2023 में पंचायत स्तर की टीमे भाग ले रही है। रॉयल कप 2023 का पहला मैच लाडला बॉयज करशईगाड और सराजी बॉयज चवाई टीम के मध्य खेला गया।सराजी बॉयज चवाई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए लाडला बॉयज करशैईगाड की टीम ने 10 ओवरो में 9 विकट गंवाकर 111 रन बनाए। जिसके जबाब में  सराजी बॉयज चवाई की 
 टीम 98 ही रन बना पाई और लाडला बॉयज करशैईगाड ने इस मैच में 14 रनों से जीत हासिल की । मैन आफ दी मैच का ख़िताब गोपाल को दिया गया ।

No comments