Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हिमाचल के ऊना में झुग्गी में लगी भीषण आग से 4 बच्चे जिंदा जले।

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पुलिस थाना अंब के तहत बणे दी हट्टी में प्रवासी मजदूरों की दो झुग्गियों में आग लगने से चार बच्चों क...

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पुलिस थाना अंब के तहत बणे दी हट्टी में प्रवासी मजदूरों की दो झुग्गियों में आग लगने से चार बच्चों की जलकर मौत हो गई। बच्चों के माता-पिता साथ लगती झुग्गी में सोए हुए थे। जब तक आग लगने का पता चला चारों बच्चों की जलकर मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है। मृतकों की पहचान सोनू कुमार (17) पुत्र कालिदास, नीतू कुमारी (14) पुत्री रमेश दास, भोलू कुमार (7) और शिवम कुमार (6) पुत्र रमेश दास निवासी दरभंगा बिहार के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार शिवम, नीतू और भोलू कुमार सगे भाई-बहन थे। बणे दी हट्टी में उनके माता पिता करीब 25 साल से झुग्गी में रहते हैं। उनके परिवार की दो झुग्गियां हैं। बुधवार रात को तीनों बच्चे पढ़ाई करने के लिए सरकंडों से बनी झुग्गी में चले गए। दूसरी झुग्गी में माता-पिता सोने चले गए। जिस झुग्गी में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे वहां पर उनके मामा का बेटा सोनू कुमार भी सोने आ गया।
सोनू के माता-पिता किसी काम से बिहार के दरभंगा गए हैं। बुधवार देर रात करीब 11:00 बजे झुग्गी में अचानक आग लग गई। सरकंडों की झुग्गी में आग इतनी तेजी से फैली कि बच्चों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। धुएं के बीच किसी को बाहर निकलने का रास्ता भी नहीं मिला और चारों की जलकर अंदर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर फायर स्टेशन अंब से फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही चारों बच्चों की मौत हो चुकी थी।
आसपास के लोगों को घटना का पता चला तो सभी आग बुझाने के लिए दौड़े। आग को अन्य झुग्गियों तक फैलने से रोकने के लिए लोगों ने कड़ी मशक्कत की। फायर स्टेशन अंब से अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची। आग बुझाने के बाद बच्चों की तलाश की गई तो चारों के शव झुग्गी के एक कोने में एक दूसरे से लिपटे हुए मिले।

No comments