Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

निरमण्ड खण्ड की ग्राम पंचायत कुशवा और खरगा में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित,जांचा 458 लोगों का स्वास्थ्य।

एसजेवीएन (रामपुर जल विद्युत स्टेशन) द्वारा सी एस आर नीति के नित्मण्ड खण्ड की ग्राम पंचायत कुशवा  और ग्राम पंचायत खरगा के खरगा गा...

एसजेवीएन (रामपुर जल विद्युत स्टेशन) द्वारा सी एस आर नीति के नित्मण्ड खण्ड की ग्राम पंचायत कुशवा  और ग्राम पंचायत खरगा के खरगा गांव में  ओपन हैंडज वेलफेयर सोसायटी द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।
   इन स्वास्थ्य शिविरों का विचिचित शुभारंभ  कौशल्या नेगी, उपमहाप्रबन्धक, सीएसआर विभाग, रामपुर एचपीएस, बायल द्वारा किया गया। उन्होंने शिविर में आए लोगों से इस शिविर से भरपूर लाभ उठाने हेतु आहवान किया और बताया कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को घर-द्वार पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
इस अवसर पर  रवि चन्द्र नेगी, कार्यकारी निदेशक / परियोजना प्रमुख ने कहा कि एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,  नन्द लाल शर्मा तथा निदेशक कार्मिक (अध्यक्षा एसजेवीएन फॉउंडेशन)  गीता कपूर के दिशा निर्देशों के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में समय-समय पर विभिन्न जागरुगता और निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
   इन शिविरों में हडडी रोग विशेषज्ञय डॉ० रिक्की एंव शिव आनंद, स्त्री रोग विशेषज्ञय डॉ० शीतल तथा सामान्य रोग विशेषज्ञय प्रदीप नेगी ने कुल 458 लोगों, जिसमें 224 पुरुषों एंव 234 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की और निशुल्क दवाइयों भी प्रदान की गई।
   इस अवसर पर सहायक प्रबन्धक, अमित कुमार और ग्राम पंचायत कुशवा के प्रधान  कैलाश ब्रामटा , ग्राम पंचायत खरगा के प्रधान नेसू राम विमल, उप प्रधान दिनेश ठाकुर तथा ओपन हैंडज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष  जगत गौतम शर्मा एंव विशेष सलाहकार  अजय गुप्ता और ऊपा गुप्ता हैल्थ एजुकेटर सिविल अस्पताल निरमण्ड आदि उपस्थित रहे।

No comments