Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

छठी कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 8 फरवरी तक।

जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्रधानाचार्य एसडी शर्मा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा छठी म...

जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्रधानाचार्य एसडी शर्मा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन की तिथि अब बढ़ाकर 8 फरवरी, 2023 कर दी गई है।  
     उन्होंने मण्डी जिले में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के माता-पिता, अभिभावकों व सम्बन्धित राजकीय प्राथमिक पाठशाला के मुख्याध्यापकों से आग्रह किया कि जिनके बच्चे वर्ष 2022-23 में जिला मण्डी (हिमाचल प्रदेश) में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी विद्यालय में कक्षा पाँचवीं में अध्ययनरत हैं, वे जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतु आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
 उन्होंने कहा कि छात्र अपनी फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, माता-पिता के हस्ताक्षर, आधार/आवासीय प्रमाण पत्र एवं मुख्याध्यापक द्वारा जारी विवरण 10 से 100 केबी के बीच का हो, पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं ।
     उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने तथा अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वैब साइट (नवोदय डाॅट जीओवी डाॅट आईएन) या जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह, जिला मण्डी (हि॰प्र॰) की वैब साइट एवं दूरभाष न॰ 01905-282046, 9478602322, 8219207178, 7832897239 पर किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।

No comments