Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

निहारिका के सिर पर सजा सर्वश्रेष्ठ कन्या का ताज।

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी की 11वीं कक्षा की छात्राओं ने 12वीं कक्षाओं की छात्राओं के लिए सोमवार को एक खूबसूरत वि...

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी की 11वीं कक्षा की छात्राओं ने 12वीं कक्षाओं की छात्राओं के लिए सोमवार को एक खूबसूरत विदाई समारोह का आयोजन किया। इस विद्यालय से 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद कन्या विद्यालय की 98 छात्राएं उच्चतर शिक्षा के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश हेतु जाएंगी।
एक संक्षिप्त और गरिमापूर्ण विदाई समारोह में विदा होने वाली छात्राएं विभिन्न भारतीय परिधानों में सज धज कर आज विद्यालय पहुंची । अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया और फिर भावपूर्ण विदाई समारोह में विविध कार्यक्रमों का आयोजन करके 10 + 1 की छात्राओं ने इन्हें अल्पाहार करा कर यथासंभव सम्मान देने का प्रशंसनीय प्रयास किया। कार्यक्रम का संचालन 11वीं कक्षा की अग्रशिष्या विभूति शर्मा ने किया। कार्यक्रम में 11वीं कक्षा की छात्राओं ने अपनी वरिष्ठ बहनों को उपहार प्रदान किए तथा 4 चक्रों में विशेष व्यक्तित्व के आयामों को केंद्र बनाकर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया। आउटगोइंग छात्राओं को विभिन्न गतिविधियां प्रतियोगिता के तौर पर करने के लिए कहा गया ।कला संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्र में प्रवीण अंतिम प्रतियोगिता के लिए तीन छात्राएं चयनित हुईं। मनीषा, रजनी और शीतल ने निर्णायक की भूमिका निभाई।अंतिम दौर में निहारिका के सिर पर श्रेष्ठ कन्या का ताज सजा। प्रतियोगिता में अंकिता दूसरे स्थान पर और प्रिया तीसरे स्थान पर रही। भावात्मक वातावरण में प्रधानाचार्य खेम सिंह जमवाल ने छात्राओं की साल भर रही सभी छात्राओं की भूमिका का सुखद स्मरण करते हुए सबको विद्यालय परिवार की ओर से अपनी शुभकामनाएं दीं तथा जीवन में सफलता के लिए अनुशासित जीवन जीते हुए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। विद्यालय की स्मृतियों को चिर जीवंत रखने के लिए सभी विदा होने वाली छात्राओं ने अपने गुरुजनों के साथ छायाचित्र लेने के पश्चात भावभीनी विदाई ली।

No comments