राष्ट्रीय सेवा योजना कुल्लू महाविद्यालय इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर के पांचवे दिन विभिन्न गतिविधियां की गई। एनएसएस के स्वयं सेव...
राष्ट्रीय सेवा योजना कुल्लू महाविद्यालय इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर के पांचवे दिन विभिन्न गतिविधियां की गई। एनएसएस के स्वयं सेवियों ने खराहल में पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशी शर्मा ने बताया कि स्वयं सेवियों द्वारा खराहल में 50 पौधे रोपित किए। उन्होंने बताया कि पर्यावरण का संरक्षण करना व देखभाल करना समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है।
इसके साथ ही एक अकादमिक सत्र में रिसोर्स पर्सन प्रो. दूनी चंद ने स्वयं सेवियों को व्यवसायिक नीति के बारे में विस्तृत जानकारी दी और चर्चा की। उन्होंने स्वयंसेवियों को जानकारी देते हुए बताया कि जीवन में कभी तनावपूर्ण नहीं रहना है और अपने कार्यों को एकाग्रता पूर्ण करना है।
दूसरे सत्र में रिसोर्स पर्सन डॉ हेमा शर्मा ने स्वयं सेवियों को मानसिक स्वास्थ्य और जीवन कौशल के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त शिविर में स्वेयं सेवियों को खेल, परेड, सफाई सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि गतिविधियां भी करवाई जा रही है।
No comments