Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

चालक एवं परिचालक महासंघ ने सीपीएस सुन्दर सिंह ठाकुर को किया सम्मानित।

राजकीय अर्द्ध राजकीय चालक एवं परिचालक महासंघ जिला कुल्लू की बैठक सोमवार को लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस में संपन्न हुई। जिसम...

राजकीय अर्द्ध राजकीय चालक एवं परिचालक महासंघ जिला कुल्लू की बैठक सोमवार को लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस में संपन्न हुई। जिसमें जिला भर के चालक परिचालको ने भाग लिया और बैठक को सफल बनाया।
 महासंघ के अध्यक्ष तुले राम ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य हिमाचल सरकार में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर से मिलने का था। इस मौके पर सभी चालक परिचालक महासंघ की तरफ से सुंदर सिंह ठाकुर को चांदी की कलगी, टोपी व मफलर देकर सम्मानित किया गया ।महासंघ के अध्यक्ष तुले राम ने बताया कि चालक परिचालक महासंघ ने इस अवसर पर महासंघ की तरफ से कुछ मांगे भी सुंदर सिंह ठाकुर के सामने रखी । जिसमें लोक निर्माण विभाग में जो गाड़ियों की कमी है उसे पूरा करने की मांग की गई ।चालक परिचालक महासंघ को आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे में भी उनको अवगत करवाया गया। जिला के अध्यक्ष तुले राम ने सभी चालक परिचालक महासंघ के सदस्यों का बैठक को सफल बनाने के लिए धन्यवाद भी किया। बैठक में इस वर्ष के कार्यों के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर मनाली खण्ड के अध्यक्ष चौबे राम विकास कुमार तुले राम जिला के उपाध्यक्ष करमचंद ठाकुर जिला उपाध्यक्ष खिमी राम ठाकुर शिव चंद, सुरेंद्र, मणिकर्ण व भुंतर खण्ड से प्रधान चने राम सचिव वेद राम ठाकुर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य माधवराम , झारी लाल, बुधराम, चेतराम, सुभाष ,कमल चंद 
बंजार खण्ड से प्रधान ताराचंद एले राम, देवराज कुल्लू खण्ड के अध्यक्ष मस्तराम प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जगरनाथ जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तिलोक चंद जिला उपाध्यक्ष इच्छा राम चेयरमैन हरबंस लाल ठाकुर जी कोषाध्यक्ष हरदयाल ठाकुर , चमन लाल, धर्मचंद ठाकुर प्रदेश कार्यकारिणी से प्रवीण शर्मा जिला उपाध्यक्ष रोनी ने भाग लिया।

No comments