Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

राजकीय उच्च विद्यालय बनाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि बंसी लाल ने नवाजे मेघावी ।

आनी ब्लॉक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व हाल के विधानसभा चुनाव के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी और वर्तमान में डिंगीधार पंचायत के तेजतर्रा...

आनी ब्लॉक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व हाल के विधानसभा चुनाव के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी और वर्तमान में डिंगीधार पंचायत के तेजतर्रार प्रधान बंसी लाल ने राजकीय उच्च विद्यालय बनाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
विद्यालय प्रशासन, स्कूल प्रबंधन समिति, स्कूली विद्यार्थियों सहित स्थानीय लोगों ने मुख्यातिथि और उनके साथ आए मेहमानों का भव्य स्वागत किया।
मुख्यातिथि के समक्ष विद्यालय द्वारा वार्षिक रिपोर्ट कार्ड रखा गया व विद्यालय के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को नवाजा गया। साथ ही विद्यालय की रिक्त पदों, शौचालय निर्माण, मैदान चौड़ा करने,बाउंड्री वॉल लगवाने,विद्यालय हेतु कमरा निर्माण, विद्यालय हेतु पक्का रास्ता सहित कई समस्याएं रखी गई। मुख्यातिथि ने इन सभी कार्यों को तेज़ गति से करवाने का आश्वासन दिया।
वहीं कांग्रेस पार्टी को चुनाव में सहयोग के लिए बंसी लाल ने कार्यक्रम में आए स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया और लोगों को आश्वासन दिया कि लोग उनके योग्य सेवा के लिए उनके कार्यालय दलाश(62308-23309) मे संपर्क कर सकते हैं।
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बच्चों  ने  रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें शिवरात्रि जति,समूह गीत,नाटी,एकल गीत सहित कई रंगारंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।
मुख्यातिथि ने दर्जनों प्रतिभावान छात्र - छात्राओं को  नवाजा।मुख्यातिथि ने बच्चों के रिफ्रेशमेन्ट के लिए 15000 की राशि प्रदान की।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के साथ एससी मोर्चा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी किशोरी , महासचिव प्रीतम, सचिव कांग्रेस पार्टी संजू मार्कंडेय,प्रधान फनोटी दौलत राम, 
उप प्रधान करशाईगाड़ यशपाल मिडिया से अमन भारती, सुमित्रा, नटवर सहित कई गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बंसी लाल ने स्थानीय बालक राम के आस्मयिक निधन को बहुत दु:खद बताया और परिवार से मिलकर संवेदनाएं प्रकट की।

No comments