Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जेईई मेन परीक्षा में आगमिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मौहल के छात्रों ने लहराया परचम ।

पूरे देश में एन० टी० ए० द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली जेईई मेन की परीक्षा में जनवरी सत्र 2023 में आगमिक वरिष्ठ माध्यमिक विद...

पूरे देश में एन० टी० ए० द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली जेईई मेन की परीक्षा में जनवरी सत्र 2023 में आगमिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मौहल कुल्लू के छह छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

 जेईई मेन जनवरी सत्र 2023 की परीक्षा में विद्यालय के मेधावी छात्र रजत शर्मा ने 99.47 प्रतिशतता लेकर कुल्लू जिले के साथ-साथ स्कूल का नाम भी रोशन किया है।
साथ ही इसी विद्यालय के छात्र अदवित्य सिंह सकलानी ने 95.59 प्रतिशतता, सूर्यांश मंडयाल ने 87.05 प्रतिशतता, लक्ष्य पवंर ने 86.66 प्रतिशतता, तनिष्क उदय ने 73.81 प्रतिशतता व आर्यन पुनदिर ने 83.84 प्रतिशतता प्राप्त की है।

 विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव कुमार चौहान ने छात्रों की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस कामयाबी का श्रेय छात्रों, स्कूल के अध्यापकों एवं अभिभावकों को जाता है।

छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि इस संस्थान में शैक्षणिक गुणवता के साथ-साथ सर्वांगीण विकास की ओर भी ध्यान दिया जाता है।

प्रधानाचार्य शिव कुमार चौहान ने कहा है कि भविष्य में छात्रों के हित के लिए अधिक से अधिक परिश्रम कर छात्रों को उज्जवल भविष्य की ओर जाने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

No comments