Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

घियागी मे रिसोर्ट में आग लगने से लाखों का नुक्सान।

जिला कुल्लू के उपमण्डल बंजार में स्थित गांव की घियागी के पास दोघरी नाला नामक स्थान पर भीषण अग्निकांड हुआ है, जिसमें 10 कमरे और ...

जिला कुल्लू के उपमण्डल बंजार में स्थित गांव की घियागी के पास दोघरी नाला नामक स्थान पर भीषण अग्निकांड हुआ है, जिसमें 10 कमरे और साथ बनी झोपड़ी सहित कुक झुलस गया है। रिसोर्ट के कुक ब्रम्हदत निवासी घियागी आग में झुलस गया जिसे उपचार के लिए बंजार अस्पताल में भिजवाया गया है।बताया जा रहा है कि रिसोर्ट इकबाल कौर का है उन्होंने इसे मण्डी में सरकाघाट तहसील के नैन गांव के रहने वाले सतपाल गुलेरिया को किराए पर दिया हुआ था।

घटना रात 12:30 बजे की है । बताया जा रहा है कि रिसोर्ट में पहले एक चिंगारी सुलग रही थी, जिसने कुछ मिनटों में विकराल रूप धारण करते हुए रिसोर्ट को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण अग्निकांड की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग को दी घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अग्निकांड की घटना में रिसोर्ट कासारा सामान जल कर राख हो गया। इस घटना में रिसोर्ट के संचालक को 80 लाख की संपत्ति का नुक्सान हुआ है। डीएसपी खजाना राम ने बताया कि आग किन कारणों से लगी है इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। पुलिस की टीम जांच कर रही हैं।

No comments