Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

तीर्थन घाटी के शाईरोपा में आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित।

जिला कुल्लू उपमण्डल बंजार की तीर्थन घाटी में स्थित ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क शाईरोपा के कंपलेक्स में वीरवार को वन विभाग के वन्य ...

जिला कुल्लू उपमण्डल बंजार की तीर्थन घाटी में स्थित ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क शाईरोपा के कंपलेक्स में वीरवार को वन विभाग के वन्य प्राणी विंग की ओर से आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम पंचायत तुंग, ग्राम पंचायत मशियार, ग्राम पंचायत शिल्ली, ग्राम पंचायत नोहंडा, ग्राम पंचायत श्रीकोट, ग्राम पंचायत पेखड़ी और ग्राम पंचायत कंडीधार के जनप्रतिनिधियों 
तीर्थन टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों और कुछ स्कूली छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया है।
इस एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान गृह रक्षा विभाग की ओर से आए कंपनी कमांडर कमल भंडारी द्वारा उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं को आपदा प्रबंधन के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। उन्होने उपमण्डल और जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन के आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा किए जाने वाले कार्यों एवं आपदा के समय राहत एवं बचाव संसाधनों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की । भण्डारी द्वारा छात्र छात्राओं को खोज एवं बचाव उपकरणों तथा इंप्रोवाइज मेथड ऑफ स्टेचर मेकिंग के बारे में जानकारी एवं प्रयोगात्मक रूप से भी छात्र छात्राओं को अभ्यास करवाया गया ताकि आपदा के दौरान विद्यार्थी इन संसाधनों एवं उपायों के माध्यम से राहत एवं बचाव कार्य में स्वयंसेवक के रूप में अपना योगदान दे सकें। इस दौरान प्रतिभागिओं को विशेष रूप से जंगल की आग,भूकंप और बाढ़ जैसी स्थिति के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी दी गई।

No comments