Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

राजकीय आदर्श पाठशाला तकलेच में शारीरिक शिक्षक किशोरी लाल भलूनी के सेवानिवृत्ति के मौके पर किया गया विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन।

राजमाता शांति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच में प्रधानाचार्य कमल देव एवं विद्यालय परिवार की तरफ से से...

राजमाता शांति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच में प्रधानाचार्य कमल देव एवं विद्यालय परिवार की तरफ से सेवानिवृत्ति के अवसर पर  विद्यालय के शारीरिक शिक्षक किशोरी लाल भलूनी के लिए विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने शारीरिक शिक्षक किशोरी लाल भलूनी को टोपी, मफलर एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर पाठशाला के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए ।
किशोरी लाल भलूनी का जन्म तकलेच के कुबन गांव में 25 फरवरी 1965 को सैन राम भलूनी के घऱ हुआ। इन्होंने 10 वीं श्रेणी तक की शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच  व सन 1984 में गोविंद बल्लभ पंत मेमोरियल महाविद्यालय रामपुर से स्नातक की डिग्री हासिल की।इसके पश्चात 1998 -99 में डी.पी. का डिप्लोमा अमरावती विश्वविद्यालय महाराष्ट्र से हासिल किया। वर्ष 2004 से अपनी सेवानिवृति तक इन्होंने इसी पाठशाला में बतौर शारीरिक शिक्षक निरंतर अपनी सेवाएं दी । किशोरी लाल भूलनी प्रारंभिक शिक्षा एवं उच्चतर शिक्षा विभाग के खण्ड स्तरीय व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में वर्ष 2004 से परेड कमांडर के रूप में अपनी सेवाएं देते रहे है ।
इनका शारीरिक शिक्षक के रूप में 19 वर्ष का सराहनीय कार्य रहा है। इस मौके पर तरुण कायथ, अशोक मेहता, अनीता ठाकुर,सुनील मेहता कविता,तिलक शर्मा, संजय नेगी, चांद
,चंदन,बालकृष्ण,ममता कायथ, विजयपाल, दीपक जोगिंदर डोरटा,मीना लाल रोशन लाल,शानू राम,शिक्षा,रचना,राधा, अनीता, ममता  सोनी ललित, संतोष , रमेश, चंद्रप्रभा, ज्योति, गोविंद भक्या, शिवदासी, दीपा आदि शिक्षक व गैर शिक्षक मौजूद रहे।

No comments