Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

एचपीयू ने जारी किया स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा कोर्स के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। विश...

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा कोर्स के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के परीक्षाओं के जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षाएं 13 मार्च से शुरू हो कर 25 मार्च तक होंगी।

परीक्षाएं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तय किए गए 7 जिलों के कार्यक्षेत्र में स्थापित किए जाने वाले परीक्षा केंद्रों में होगी। इसके अलावा इक्डोल छात्रों के लिए सात जिलों के केंद्रों के अलावा मण्डी विश्वविद्यालय के कार्यक्षेत्र में आने वाले कार्यक्षेत्र में पूर्व में घोषित किए गए परीक्षा केंद्रों में भी स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की ये परीक्षाएं संचालित की जाएंगी।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डाॅ. जेएस नेगी ने कहा कि पीजी के सभी कोर्स के पहले सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। छात्र इसे वेबसाइट से देख और डाउनलोड कर सकते है।
विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स के प्रथम सेमेस्टर के शेड्यूल के अनुसार एमबीए और एमटीटीएम कोर्स की परीक्षाएं 13 मार्च से 24 मार्च तक होंगी।
जबकि एमसीए की 14 से 22 मार्च तक, एमए अर्थशास्त्र इंग्लिश, हिंदी, एमए आर्कियोलॉजी, एमएस सोशल वर्क, एमए पापुलेशन स्टडीज, एमए एजूकेशन, एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, एमए बिजनेस इकोनोमिक्स, एमए आरडी, डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज, एमएससी बॉटनी, साइकोलॉजी , एमएससी इन्वायरनमेंट साइंस, पीजी फॉरेंसिक साइंस की परीक्षाएं 13 से 20 मार्च तक होंगी।
इसके अलावा एमएससी केमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, जूलॉजी,एमए डाटा साइंस की 13 से 22 मार्च तक, एमए सोशोलॉजी की 14 से 21 मार्च तक, एमए, एमएससी मैथ 14 से 23 मार्च तक एम कॉम 14 से 25 मार्च तक, लोक प्रशासन 14 से 21 मार्च तक, एमसीए 14 से 22 मार्च तक, एमएससी भूगोल 13 से 17 मार्च, म्यूजिक, तबला 13 मार्च तक परीक्षाएं होंगी।

No comments