Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ज़िला में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं होंगी सम्मानित :उपायुक्त डीसी राणा

ज़िला में उत्कृष्ट कार्य और विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाली  महिलाओं को ज़िला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया...

ज़िला में उत्कृष्ट कार्य और विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाली  महिलाओं को ज़िला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।   
उपायुक्त डीसी राणा ने समस्त ज़िला वासियों से  आह्वान किया है कि वे प्रतिभाशाली और प्रेरक महिलाओं को पहचानने में  मदद करें जिन्होंने अपने संबंधित क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
डीसी राणा  ने बताया कि ज़िला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन 7 मार्च को किया जा रहा है । 
सम्मान समारोह का हिस्सा बनने के लिए तैयार किए गए लिंक में वांछित जानकारी भरकर  dcchahp@gmail.com (डीसी चंबा एट द रेट ऑफ जी मेल डॉट कॉम) पर भेजना होगा । 
 समस्त लोगों से आह्वान करते हुए उपायुक्त ने कहा है कि यह हमारे समुदाय की प्रतिभा दिखाने और महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने का एक शानदार अवसर है। किसी को नामांकित करने के लिए  केवल नामांकन फॉर्म भरें और गुरुवार, 2 मार्च 2023 की समय सीमा से पहले जमा करें।
नामांकन के लिए लिंक ज़िला प्रशासन की वेबसाइट hpchamba.nic.in (एचपी चंबा डॉट एनआईसी ) पर भी उपलब्ध करवाया गया है । उन्होंने कहा कि  वेबसाइट https://forms.gle/vzjX7aYbWjSPNtcdA पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं।

No comments