जिला कुल्लू के पतलीकूहल थाना के अंतर्गत 15 मील में पुल से ब्यास नदी में गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बैंची...
जिला कुल्लू के पतलीकूहल थाना के अंतर्गत 15 मील में पुल से ब्यास नदी में गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बैंची (रायसन) निवासी चुनी लाल (36) पुत्र खूब राम हरिपुर मनसारी में चिकन की दुकान चलाता था। शुक्रवार रात वह अपनी गाड़ी (एचपी 01के-8316) को लेकर अपने 3 दोस्तों के साथ एक को छोड़ने पतलीकूहल गया था और वापसी पर 15 मील पुल पर वह कोई चीज फैंकने के लिए गया, मगर वह खुद भी अचानक नदी में गिर गया। जब वह काफी देर तक गाड़ी में वापस नहीं आया तो गाड़ी में बैठे उसके 2 दोस्तों ने उसको काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला, जिस पर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पतलीकूहल थाने की टीम रातभर भारी बारिश में उसकी तलाश नदी किनारे करती रही लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह उसका शव पुल से नीचे कुछ दूरी पर ब्यास नदी के किनारे मिला। थाना प्रभारी पतलीकूहल राजीव लखनपाल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
No comments