Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

टिकरी कैंची में ग्रामीणों ने एमएलए आनी लोकेंद्र कुमार से निर्माणाधीन एंबुलेंस सड़क को जल्द पूर्ण करने की लगाई गुहार।

 महेंद्र कौशिक। ब्यूरो रिपोर्ट निरमण्ड। 15 फरवरी।  राजस्व उपमण्डल निरमण्ड के अंतर्गत जिला मुख्य मार्ग 28 (बज़ीर बावली से शमशर वाया निरमण्ड...


 महेंद्र कौशिक।

ब्यूरो रिपोर्ट निरमण्ड।

15 फरवरी।

 राजस्व उपमण्डल निरमण्ड के अंतर्गत जिला मुख्य मार्ग 28 (बज़ीर बावली से शमशर वाया निरमण्ड, बागीपुल,उरटू, शारवी, दुराहा,निथर, कण्डागई,चवाई) पर स्थित गांव टिकरी कैंची में ग्रामीणों ने विधायक आनी लोकेंद्र कुमार का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक से अधूरे पड़े निर्माणाधीन टिकरी कैंची से पथाना एंबुलेंस सड़क को जल्द से जल्द पूरा करने की लगाई गुहार लगाई है।

गौरतलब है कि विधायक आजकल जन संपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत निरमण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दौरे पर हैं। इसी दौरान वे लोगों की समस्याएं सहानुभूति पूर्वक सुनकर उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन दे रहे हैं।

इस अवसर पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी मण्डल आनी के अध्यक्ष अमर ठाकुर तथा वरिष्ट भाजपा नेता गंगा राम चंदेल भी उपस्थित रहे।

No comments