Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

मस्त बॉयज मोगड़ा ने बनी रॉयल क्रिकेट कप 2023 की विनर ।

यूथ क्लब आनी द्वारा आनी खेल मैदान मे 20 फ़रवरी से 22 मार्च तक रॉयल क्रिकेट कप का आयोजन किया गया। जिसमें 116 टीमों ने भाग लिया।रॉय...

यूथ क्लब आनी द्वारा आनी खेल मैदान मे 20 फ़रवरी से 22 मार्च तक रॉयल क्रिकेट कप का आयोजन किया गया। जिसमें 116 टीमों ने भाग लिया।रॉयल कप के समापन अवसर पर बीड़ीसी चैयरमेन दलीप ठाकुर और बार एसोसिशन आनी के अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार शर्मा मुख्यतिथि व सूर्य ट्रेडर्ज के प्रबंधक सूर्य शर्मा विशेष अतिथि के रूप में  मौजूद रहे।
रॉयल कप का ख़िताबी मुकाबला चेहनी वॉरियर बंजार और मस्त बॉयज मोगड़ा की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें मस्त बॉयज मोगड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 10 ओवरों में 7 विकट पर 103 रन बनाए।
104 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेहनी वॉरियर बंजार की टीम मात्र 59 रनों पर आल आउट हो गई । इस तरह फाइनल मैच मस्त बॉयज मोगड़ा शिमला की टीम ने 45 रनो से
जीत हासिल कर रॉयल lकप  2023 अपने नाम किया।  रॉयल कप की विजेता टीम को 1,11,111रूपये की राशि और ट्रॉफी व उपविजेता को 55,555 रूपये की राशि और ट्रॉफी दी गई। बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार मोगड़ा टीम के कुश को दिया गया।जबकि टूर्नामेंट  आफ दी सीरीज चेहनी वॉरियर बंजार की टीम के खिलाडी विशाल को दिया गया। बेस्ट टीम आफ टूर्नामेंट का पुरस्कार के डी सी आनी टीम को मिला।

समापन समारोह मे महिला मण्डल डुगा शगान ने सुंदर हिमाचली नाटी प्रस्तुत की l कार्यक्रम के मुख्यतिथि दलीप ठाकुर ने सभी विजेताओ को बधाई दी और बार एसोसिशन आनी के अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार शर्मा ने विजेता टीम मोगड़ा बॉयज शिमला और उपविजेता चेहनी वॉरियर बंजार की टीम को ट्रेक सुट दिए। स्वतंत्र कुमार शर्मा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आज के युवा खेलो मे आगे बढ़ रहे है गांव के हर युवा मे क्रिकेट का जनून बना हुआ है। उन्होंने रॉयल कप के सफल आयोजन के लिए यूथ क्लब को 22 हजार रुपये प्रदान किए । समापन अवसर पर जे.पी. बैंड एन्ड सिंगर ग्रुप ने फिल्मी और हिमाचली गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मुख्यतिथि दलीप ठाकुर,स्वतंत्र कुमार, अभिषेक आज़ाद,रूपेंद्र ठाकुर,सुनील ठाकुर,यशपाल,क्लब के प्रधान संदीप ठाकुर,विजय विजु,विकास गर्ग,नवनीत,संतोष,आदि सदस्य उपस्थित थे।

No comments