विकासखण्ड आनी क़ी ग्राम पंचायत खणी के ग्रीनहिल्स स्टेडियम चौहणी में वीरवार को एमवाईएमसी कप 2023 का आगाज़ हो गया। ग्राम पंचायत ...
विकासखण्ड आनी क़ी ग्राम पंचायत खणी के ग्रीनहिल्स स्टेडियम चौहणी में वीरवार को एमवाईएमसी कप 2023 का आगाज़ हो गया।
ग्राम पंचायत खणी क़ी प्रधान डोलमा देवी व उप प्रधान दयाराम ठाकुर ने इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि ने रिबन काटकर कर किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत खणी क़ी प्रधान डोलमादेवी व उपप्रधान दयाराम ठाकुर ने इस प्रतियोगिता में आए सभी खिलाडियों का हौंसला आफजाई करते हुए खेल को खेल क़ी भावना से खेलने क़ी अपील क़ी। साथ ही उन्होंने इस स्टेडियम को और भी निखारने व सौंदर्यीकरण करने का आश्वासन दिया।
वहीं एमवाईएमसी के अध्य़क्ष संजीव ठाकुर ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी और अपनी पूरी टीम क़ी ओर से धन्यवाद किया।
https://youtu.be/19djE5ZcLw0
No comments