Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

खाई मेँ गिरी आल्टो कार,4 युवकों की मौत।

हिमाचल में सड़क हादसे धमने का नाम नहीं रहे है।आए दिन हो रहे हादसों में मासूम लोग अपनी जान गवा रहे हैं। ताजे मामले में  जिला शिमला...

हिमाचल में सड़क हादसे धमने का नाम नहीं रहे है।आए दिन हो रहे हादसों में मासूम लोग अपनी जान गवा रहे हैं। ताजे मामले में  जिला शिमला के नेरवा बाजार से लगभग 5 किलोमीटर दूर एक ऑल्टो कार 200 मीटर गहरे नाले में जा गिरी। हादसे में कार सवार 4 युवक गंभीर घायल हो गए थे । हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चारों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में चारों ने दम तोड़ दिया। हादसे में एक सेना के जवान की भी मौत हुई है। वह छुट्‌टी काटकर वापस जा रहा था।
जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार नंबर HP 08B 1998 में सवार होकर 4 युवक भरटंअ, केदी से नेरवा की ओर आ रहे थे। केदी नेरवा मार्ग पर कार लगभग 200 मीटर नीचे नाले में जा गिरी। हादसे में कार सवार चारों युवक बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही चारों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान लक्की (23) पुत्र नारायण सिंह ठाकुर निवासी गांव कनाहल, डाकघर केदी, तहसील नेरवा, शिमला, अक्षय (23) पुत्र ओमप्रकाश नानटा निवासी गांव भरटंअ, डाकघर बिजमल, तहसील नेरवा, शिमला, आशीष उर्फ आशू (18) पुत्र अमर सिंह शर्मा निवासी गांव शिरण, डाकघर पबाहन, तहसील नेरवा, शिमला और रितिक (18) पुत्र संतराम शर्मा निवासी गांव व डाकघर पबाहन, तहसील नेरवा के रूप में हुई।
हादसा उस वक्त पेश आया जब सेना का जवान वापस ड्यूटी पर जा रहा था। तीनों दोस्त उसे छोड़ने के लिए नेरवा जा रहे थे। गाड़ी फौजी के पिता नारायण सिंह ठाकुर की थी। जिसे अक्षय चला रहा था। चारों दोस्तों में लक्की पैरा मिलिट्री फोर्स में था, जबकि अक्षय की अभी ग्रेजुएशन नेरवा कॉलेज से हुई थी। ऋतिक और आशीष ने अपनी 12वीं नेरवा स्कूल से कंप्लीट की।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी बॉडी कार से बाहर ही थीं। स्थानीय लोगों की मदद से चारों को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत बताया। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरवा ले जाया गया। फिलहाल हादसे की वजह क्या थी इसका पता नहीं लग पाया है।

No comments