Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

नरेश जाटव बसपा प्रदेश प्रभारी हिमाचल प्रदेश का सरकाघाट पहुंचने पर कार्यकर्ताओ ने किया जोरदार स्वागत।

बहुजन समाज पार्टी जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय जनसंपर्क अभियान के अन्तर्गत सरकाघाट और धर्मपुर विधानसभा में मुख्य अतिथि न...



बहुजन समाज पार्टी जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय जनसंपर्क अभियान के अन्तर्गत सरकाघाट और धर्मपुर विधानसभा में मुख्य अतिथि नरेश जाटव प्रदेश प्रभारी बसपा हिमाचल प्रदेश, विजय कुमार पूर्व प्रदेश महासचिव दिल्ली प्रदेश, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर धर्म सिंह भाटिया, प्रदेश महासचिव, प्रोफ़ेसर प्रेम कुमार हवाल, प्रदेश महासचिव का सरकाघाट बाजार पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर डॉक्टर प्रकाश चंद भारद्वाज बसपा जिला अध्यक्ष मण्डी और रिटायर्ड प्रिंसिपल दीप कुमार संधू जिला महासचिव ने कार्यकर्ताओ की ओर से पुष्प गुच्छ भेंट करके हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया ।
इस मौके पर नरेश जाटव प्रदेश प्रभारी ने कहा की जनसंपर्क अभियान के दौरान सरकाघाट और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में जाकर कार्यकर्ताओ से मिलने का मौका मिला । बसपा कार्यकर्ता ईमानदार, जानदार और शानदार जोश के साथ पार्टी को मजबूत करने का कार्य कर रहे है ।
उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओ से बसपा सुप्रीमो मायावती का संदेश सांझा करते हुए कहा की पार्टी संगठन में युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता से 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हिमाचल प्रदेश में जमीनी स्तर पर नए कार्यक्रम शुरू किए जा रहे है जिसमे सभी कार्यकर्ता अपनी मज़बूत सहभागिता सुनिश्चित करे। 
उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मानवतावादी संविधान के माध्यम से मिलने वाले हक और अधिकारों की जानकारी जन जन तक पहुंचाने का भी आग्रह किया। इस मौके पर बसपा के संस्थापक मान्यवर साहब कांशीराम के जन्म दिवस कार्यक्रम पर उनकी त्याग तपस्या और समाज में नई चेतना पैदा करने के कार्य पर भी चर्चा की जाएगी जिसके लिए गांव कस्बों में नए-नए कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जा रही है।
डॉ प्रकाश चंद भारद्वाज बसपा जिलाध्यक्ष मंडी ने कहा की सरकाघाट और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में नरेश जाटव प्रदेश प्रभारी के एक दिवसीय कार्यक्रम के लिए बसपा कार्यकर्ताओ और आम जनता में भारी उत्साह देखा गया । 
रिटायर्ड प्रिंसिपल दीप कुमार संधू जिला महासचिव ने सभी पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय जनसंपर्क अभियान के सफल आयोजन में सहयोग करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

No comments