Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

रामपुर केदस बस रूट को घाटू तक चलाने बारे में किसान सभा निरमण्ड ने सौंपा मांग पत्र।

महेंद्र कौशिक ब्यूरो रिपोर्ट निरमण्ड। हिमाचल किसान सभा इकाई निरमण्ड के अध्यक्ष देवकी नन्द की अगुआई में एसडीएम निरमण्ड के मध्यम से उप मुख्यमं...


महेंद्र कौशिक ब्यूरो रिपोर्ट निरमण्ड।
हिमाचल किसान सभा इकाई निरमण्ड के अध्यक्ष देवकी नन्द की अगुआई में एसडीएम निरमण्ड के मध्यम से उप मुख्यमंत्री एवम परिवहन मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार मुकेश अग्निहोत्री को एक मांगपत्र सौंपा। जिसमें सभा द्वारा मांग की गई कि रामपुर से केदस रूट पर चलने वाली हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन की दोनों बसों को जनहित में केदस से घाटू तक चलाया जाए। केदस से घाटू मात्र एक किलोमीटर दूर है। इस बस सेवा विस्तार से ग्राम पंचायत घाटू और शिली के सैंकड़ों लोग लाभान्वित होंगे। उन्हें ज़रूरी सामान को अपने घर तक और आपातकाल में मरीजों को अस्पताल तक शीघ्र पहुंचाने में मदद मिलेगी। सभा अध्यक्ष ने मीडिया को ज़ारी ब्यान में कहा है कि यदि यह मांग शीघ्र पूरी नहीं हुई तो जल्द ही निरमण्ड बस स्टैण्ड पर क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों संग क्रमिक अनशन करेंगे।

No comments