Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

निरमण्ड की भालसी में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के तहत विकास खंड निरमंड की ग्राम पंचायत भालसी में भी वित्तीय साक्षरता का ए...



भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के तहत विकास खंड निरमंड की ग्राम पंचायत भालसी में भी वित्तीय साक्षरता का एक दिवसीय कैंप लगाया गया ।जिसमे लगभग 80 लोगों ने भाग लिया ।पहले कैंप की भांति इस कैम्प मे भी लोगो का उत्साह देखने को मिला। ग्राम पंचायत बढ़िधार व नोर में भी लगभग 70-80 लोगों ने भाग लिया था।
कैंप में कांगड़ा को-ऑपरेटिव शाखा निरमंड प्रबंधक श्री राजेंद्र वर्मा ने भाग लेकर लोगों को सामाजिक सुरक्षा के तहत आने वाली योजनाओं व सेवाओं जैसे PMJJBY,PMSSY,APY,PMSBY ATM INSURANCE के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
 कैंप में CFL सेंटर हेड आनी गुलपाल ठाकुर और CFL block cordinator मान ठाकुर भी मौजूद रहे।जिन्होंने सूक्ष्म बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कैंप में पंचायत प्रधान श्री अमर जी, व वार्ड सदस्य, स्वयं सहायता समूह,महिला मंडल सहित लगभग 80 लोगों ने भाग लिया। 
ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर श्री मान ठाकुर जी ने पंचायत प्रधान व पंचायत सदस्यों व सभी पंचायत वासियों का CFL कैंप को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया।
इस कैंप मे लगभग 20 pmsby और 15 pmjjby जैसी योजनाओं से जोड़ा गया।

No comments