डी. पी.रावत। ब्यूरो रिपोर्ट आनी। 23 मार्च। कुल्लू जिले के पिछड़े विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत जाबन के तहत गांव लहराड़ी में अमर...
डी. पी.रावत।
ब्यूरो रिपोर्ट आनी।
23 मार्च।
कुल्लू जिले के पिछड़े विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत जाबन के तहत गांव लहराड़ी में अमर चन्द और रीता के घर जन्मी निशा आनन्द ने एयर इण्डिया सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम भारत सरकार में बतौर एयर होस्टेस के पद पर नियुक्ति पाई है। समूचे क्षेत्र में उनकी नियुक्ति होने पर खुशी की लहर है।
उन्होंने प्राथमिक शिक्षा सनशाइन पब्लिक स्कूल रामपुर बुशैहर,जमा दो कक्षा सिगमा साइंस डकोलर रामपुर बुशैहर, बी.एस.सी. की डिग्री गोविन्द बल्लभ पन्त मेमोरियल राजकीय सन्नातकोतर महाविद्यालय रामपुर बुशैहर से उत्तीर्ण की है।जबकि उन्होंने
फ्रैंक फिन इंस्टीट्यूट शिमला से एक वर्षीय एयर होस्टेस कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
उन्होंने मीडिया को दिए ब्यान में कहा है कि उनकी सफलता में प्राथमिक विद्यालय से लेकर महाविद्यालय तक के अपने सभी शिक्षकों का अहम योगदान रहा है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों के साथ साथ अपने माता पिता,सभी सगे संबंधियों,सहपाठियों,मित्रों और शुभ चिंतकों को दिया है। उनकी सफलता पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बधाई सन्देश देने वालों का तांता लगा हुआ है।
No comments